Friday 22nd of November 2024 06:30:40 AM
HomeLatest Newsरेहला व हरिहरगंज पुलिस की कार्रवाई , हथियार के साथ पांच अपराधी...

रेहला व हरिहरगंज पुलिस की कार्रवाई , हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया): पलामू जिले की रेहला व हरिहरगंज थाना पुलिस ने अपने क्षेत्रों में अलग-अलग छापामारी कर हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
रेहला थाना क्षेत्र के शंखा गांव स्थित होटल से गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन स्क्रीच टच व कीपैड मोबाइल के साथ एक मोटरसाइकिल(जेएच19बी5461) बरामद किया है।

इस संबंध में रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि कल शाम गुप्त सूचना मिली थी कि शंख गांव के बंछुली स्थित पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला के होटल में बैठकर कुछ अपराधकर्मी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर छापामारी के बाद शंखा गांव निवासी पप्पू शक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला(37) पिता अरूण शुक्ला, कधवन के पूर्णाडीह गांव निवासी विकास सिंह उर्फ राहुल सिंह(25) पिता स्व. सुनील सिंह, कमता गांव निवासाी कृष्णा ठाकुर उर्फ पिंटू ठाकुर(24) पिता रामलखन ठाकुर व गढ़वा जिला के डंडा थाना क्षेत्र के कोर्टा गांव निवासी नंदू राम(48) पिता मंगल राम को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी को रेहला थाना कांड सं. 75/2021 दर्ज करते हुए भादवि की धारा 399/402 व 25(1-बी)ए/26/35 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, हरिहरगंज थाना पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया युवक सुल्तानी का रहनेवाला है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये युवक ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि पूछताछ में बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। वहीं कल देर शाम चेकिंग अभियान में छतरपुर थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। शराब को बिहार ले जाया जा रहा था।
रेहला थाना क्षेत्र से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि राहुल गुप्ता व गुलशन गौरव, सअनि रामचंद्र चैधरी, पुलिस जवान जावेद खान व सतेंद्र पाल शमिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments