मोदी सरकार आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर रही है। इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। मोदी के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का रिकॉर्ड प्रतिनिधित्व होगा । साथ ही महिलाओं की संख्या भी बढ़ सकती है ।
आजादी के बाद सबसे “यंग कैबिनेट” होगी
कैबिनेट में ओबीसी वर्ग के करीब 24 मंत्री होंगे । इसके अलावा महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने पर भी विचार जारी है । माना जा रहा है कि नई कैबिनेट में सदस्यों की औसत उम्र आजाद भारत के इतिहास में सबसे कम हो सकती है । यानी ये एक ‘यंग कैबिनेट’ होगी । उन लोगों को कैबिनेट में प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें राज्य या केंद्र में प्रशासनिक अनुभव रहा हो ।
नये मंत्रियों में कौन-कौन से नाम ?
जिन लोगों को मंत्री बनाए जाने की खबर मिल रही है वे हैं- ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश), नारायण राणे (महाराष्ट्र), सर्बानंद सोनोवाल (असम), आरसीपी सिंह (बिहार), पशुपतिनाथ पारस (बिहार) और अनुप्रिया पटेल (यूपी) आदि ।