RCB vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को रोमांचक मैच में आठ रन से हरा दिया है. यह उसकी सीजन में तीसरी जीत है. चेन्नई के अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं. वहीं, आरसीबी की यह तीसरी हार है. उसके चार अंक ही हैं. चेन्नई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, आरसीबी सातवें पायदान पर है. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी. सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके. प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके. अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए.
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी. आरसीबी का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा. वहीं, चेन्नई की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी.
आरसीबी को आखिरी ओवर में 19 रन की थी जरूरत
आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी. सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके. प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके. अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए.