
RANCHI : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है. सूचना जारी करते हुए आरबीआई ने लोगों से 2000 के नोट को 30 सितंबर 2023 तक बैंक में वापस देने को कहा है. RBI ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत यह फैसला लेते हुए लोगों से जल्द से जल्द बैंक को 2000 के नोट वापस करने को कहा है.
एक बार में बीस हजार ही होगा बदली
आप चाहे तो अपने पास रखे 2000 की नोट को बैंक से बदली करा सकते हैं, या फिर अपने खाते में जमा करा सकते हैं. हालांकि आरबीआई ने सूचना में यह भी कहा है कि 2000 का नोट इसके बाद भी लीगल रहेगा. बता दें कि आप एक बार में 20,000 तक के ही नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं. जबकि बैंक अकाउंट में 2000 के नोट जमा करने की कोई लिमिट नहीं है.
याद आया साल 2016 का डेमोनिटाइजेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया था. और तब 500 का नया नोट और 2000 का नोट लाया गया था. हालांकि 1000 का नोट पूर्ण रूप से बंद ही रहा. बता दें कि RBI साल 2018-19 से ही दो हजार के नोट छपाई बंद कर चुकी है.