पतना:- रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शर्मापुर मोड़ के समीप बुधवार की सुबह पुलिस ने बड़े पैमाने पर लगभग 50 लाख रुपए के अनुमानित कीमत की अवैध शराब को बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले को लेकर बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जमुदा ने रांगा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था संरक्षण, संधारण एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु आसूचना संकलन के क्रम में पूर्व शराब तस्करी के आरोपी शर्मापुर के अरविंद कुमार का भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब घर में छुपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रांगा थाना गश्ती दल को शर्मापुर पहुंचने का निर्देश दिया गया। उधर प्राप्त सूचना के अनुसार शर्मापुर मोड पर स्थित नवनिर्माणधीन आवास में छापेमारी की गई जहां घर में ताला लगा हुआ था व घर के मालिक मौके पर उपस्थित नहीं थे। उधर घर बंद होने के कारण गश्ती दल द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया जिस दौरान पूछताछ के क्रम में उक्त मकान सुरोंधनी देवी उम्र 25 वर्ष पति स्व. रोकड़ा रजवार का बताया गया है। इसके बाद कुछ ही देर में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जमुदा व बरहरवा पुलिस निरीक्षक नुनुदेव राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार घर का ताला तोड़ा गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। वही जब्त अवैध शराब इंपीरियल ब्लू 750 एमएल 3,576 पीस, 375 एमएल 2,952 पीस, 180 एमएल 8,880 पीस कुल 15,408 अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो जब्त की गई सभी शराब पंजाब राज्य के उत्पादन के है व किसी भी बोतल में बिक्री मूल्य प्रदर्शित नहीं है जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त बरामद शराब नकली है। ज्ञात हो कि अरविंद कुमार पूर्व में रांगा थाना कांड संख्या 23/22 धारा 272/273/290 भादवि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम एवं रांगा थाना कांड संख्या 19/24 धारा 272/273/414/120बी/467/468 भादवि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम में सनसिमिति का आरोपी है। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जमुदा, बरहरवा पुलिस निरीक्षक नुनुदेव राय, रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह, एएसआई असीम कुजूर, गृह चालक संख्या 7946 सुभाष सोरेन, आरक्षी बामदेव मंडल, संजय कुमार, उदय पासवान, सतीश चंद्र मुंडा व मनोज पासवान उपस्थित थे।
रांगा पुलिस ने 50 लाख रुपए के 15,408 बोतल अवैध नकली शराब को निर्माणाधीन मकान से किया जब्त
RELATED ARTICLES