रांची में एक सीनियर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह घटना जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रड़गांव में हुई है। जानकारी के अनुसार 5 हथियारबंद अपराधी रड़गांव में शाम 4 बजे बाइक पर सवार होकर आए और अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा को चार गोली मार दी। मनोज झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर तमाड़ बुंडू अनुमंडलीय पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मनोज झा मूल रूप से रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रहे हैं।
जमीन की बाउंड्री कराने गये थे अधिवक्ता
जानकारी के अनुसार मनोज झा तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ प्लॉट पर बाउंड्री कराने का काम कर रहे थे । उस प्लॉट पर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान सोमवार की शाम 4 बजे के करीब घात लगा कर बैठे पांच की संख्या में अपराधी ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा गोली मारकर हत्या कर दी। जबतक अधिवक्ता का ड्राइवर और केयर टेकर कुछ समझते तबतक अपराधी फरार हो गए।
24 घंटे में हो अपराधियों की गिरफ्तारी, वरना आंदोलन- रांची बार एसोसिएशन
तमाड़ में रांची जिला बार के अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या मामले में राजधानी के अधिवक्ताओं में आक्रोश है । रांची बार एसोसिएशन ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि पुलिस 24 घण्टे में अपराधियों को गिरफ्तार करे । रांची बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर प्रशासन 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करता तो जिले भर के अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे । उन्होने सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की ।