रांची के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने Triple Test Survey के तहत डोर-टू-डोर सर्वे और डेटा एंट्री का कार्य 20 जनवरी 2025 तक पूरा करने के लिए संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया है। यह निर्देश समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में दिए गए।
नगर निकाय चुनाव से पूर्व राज्य सरकार वार्ड वाइज एसटी/एससी/ओबीसी/जनरल मतदाताओं का वर्गीकरण सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया अपना रही है। इस कार्य के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। समर्पित रिपोर्ट को 20 जनवरी तक डीपीआरओ (पंचायती राज) को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
महिलाओं को फर्जी रोजगार से सतर्क रहने की अपील
जिला प्रशासन को यह सूचना मिली है कि चांदूर बंधु मिलन कल्याण समिति नामक संस्था द्वारा महिलाओं को काजू पैकिंग के नाम पर रोजगार का प्रलोभन दिया जा रहा है। डीसी ने लोगों को सतर्क रहने और अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल साझा करने से बचने की अपील की है।
यह संस्था हुगली में पंजीकृत (रजिस्ट्रेशन नंबर: S/1L/2025) बताई जा रही है और 7 जनवरी 2025 को कांके के गौशाला मैदान में जनसभा आयोजित करने की योजना बना रही है। डीसी ने श्रम अधीक्षक, जेएसएलपीएस, और अन्य अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। समिति के फर्जी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।