Thursday 1st of January 2026 07:14:06 AM
HomeBreaking Newsरांची: सिल्ली

रांची: सिल्ली

सांसद महेश पोद्दार ने रेलमंत्री का जताया आभार
सांसद महेश पोद्दार ने रेलमंत्री का जताया आभार

रांची : सांसद महेश पोद्दार ने बहुप्रतीक्षित सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन के निर्माण के प्रति गंभीरता दिखाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के प्रति आभार प्रकट किया है|

उन्होंने कहा कि रेलवे की इस पहल से रांची से हावड़ा और जमशेदपुर की दूरी कम होगी, सफर सुगम होगा, कम से कम एक घंटे के समय और तदनुसार ईंधन की बचत होगी|

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती अर्चना जोशी ने रांची में रांची रेल मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक में सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन के सर्वे का काम शीघ्र पूरा करने और तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया है|

झारखण्ड की राजधानी रांची के समीपस्थ सिल्ली और पश्चिम बंगाल के इलू (पुरुलिया के समीप) के बीच प्रस्तावित बाईपास रेल लाइन के सर्वे को वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में मंजूरी दी गयी है| इस प्रस्तावित बाईपास रेल लाइन की लम्बाई करीब 10 किलोमीटर है, जिसे मामूली परिवर्तन के साथ कम करके 2.5 किलोमीटर तक किया जा सकता है|

सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण होने से रांची से टाटा या हावड़ा जानेवाली ट्रेनों को मूरी नहीं जाना पड़ेगा और इससे न्यूनतम एक घंटे के समय और तदनुसार ईंधन की बचत होगी| मूरी स्टेशन पर ट्रैफिक लोड भी घटेगा| यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments