रांची। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। नयासराय मुडमा के रहने वाले शम्भुनाथ देवधरिया नाम के एक शख्स ने उनपर गुंडे भेजकर जबरन जमीन कब्ज़ा करवाने और फिर थाने में एक फरार आरोपी के साथ मिलकर पीड़ित को धमकाने का आरोप लगाया है । शम्भुनाथ देवधरिया नाम के शख्स ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बारे में चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। इससे पहले रेमडिसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग केस में भी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का नाम आया था, और वह केस अभी हाईकोर्ट में चल रहा है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम पर आरोप लगाते हुए शम्भुनाथ देवधरिया और उनके परिवार ने कहा है कि सपारोम मौजा में उनकी खरीदी की हुई एक जमीन है, जिसका खाता संख्या 150 और Plot no. – 686 है । यह जमीन कुल 20 डिसिमिल है । देवधरिया परिवार की जमीन की पुष्टि नगड़ी अंचलाधिकारी और जिला अवर निबंधक ने भी की है । पीड़ित परिवार का आरोप है कि पिछले कुछ समय से भू-माफिया हमें इस जमीन को जबरन बेचने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर हमारे परिवार को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है। ।
खुद को एसपी अनिल सिंह बताने वाला शख्स फरार आरोपी के साथ आया
शम्भुनाथ देवधरिया ने आरोप लगाया है कि 16 जुलाई 2021 को वो अपनी जमीन पर बने दीवार की मरम्मत करा रहे थे । इतने में एक गाड़ी आई जिसका नंबर JH01 AX 6684 थी, उसपर पुलिस लिखा था। उस गाड़ी से रामजीत प्रजापति नाम का शख्स और एक अनजान व्यक्ति हरवे-हथियार से लैस होकर उतरा ।
चिट्ठी में आरोप लगाया है कि रामजीत प्रजापति नगड़ी थाने के कांड संख्या- 198/20 का फरार अभियुक्त है, जिसके खिलाफ आइपीसी की धारा 170/419/420/ 506/ 120B /34 के तरह मामला दर्ज है ।
आरोप है कि खुद को एसपी अनिल सिंह कहने वाले ने पिस्टल तान जान से मारने की धमकी दी और काम रुकवाने को कहा। पीड़ित पक्ष ने इसके खिलाफ 16 जुलाई को ही इस घटना के खिलाफ 16 जुलाई को ही नगड़ी थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई।
घटना के एक दिन बाद थाना प्रभारी ने ही काम रुकवा दिया
जिस नगड़ी थाने में शम्भुनाथ देवधरिया ने शिकायत दर्ज कराई, अगले दिन उसी थाने का थानेदार काम बंद कराने पहुंचा। थानेदार ने कहा कि ग्रामीण एसपी का आदेश है कि काम बंद हो । जब पीड़ित परिवार गुहार लगाने पहुंचा तो वहां पहले से ही फरार अभियुक्त रामजीत प्रजापति और खुद को एसपी अनिल सिंह बताने वाला शख्स बैठा था ।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने उन्हें धमकाकर जबरदस्ती एक कागज पर दस्तखत करवाया और तुरंत काम बंद करने को कहा। जब पीड़ित परिवार ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को बताया कि रामजीत प्रजापति फरार अभियुक्त है तो एसपी नौशाद आलम का जवाब था कि ज्यादा कानून मत झाड़ो ।
[pdf-embedder url=”http://localhost:8090/ud/wp-content/uploads/2021/07/Naushad-Alam-.pdf” title=”Naushad Alam”]