Ranchi G20 Summit: रांची में G-20 की बैठक में शामिल होने वाले डेलिगेट्स के खाद्य और पेय पदार्थों की होगी जांच | Ujjwal Duniya

Ranchi G20 Summit: आगामी 02 एवं 03 मार्च 2023 को झारखंड, रांची में G-20 के प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में शामिल होने के लिए लगभग 150 डेलिगेट्स रांची आएंगे। इन सभी प्रतिनिधियों के खाद्य एवं पेय पदार्थ की जांच की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन, रांची को चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है।

जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि होटल रेडिसन ब्लू में दिनांक 01-04 मार्च 2023 तक ठहरेंगे। प्रतिनिधियों के खाने/पीने हेतु खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच हेतु 03 पालियों में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया है।

दिनांक 03 मार्च 2023 को G-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि पतरातु लेक रिजॉर्ट जाएंगे। यहां पर इनके खाने-पीने हेतु खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच के लिए सुबह 8:00 बजे से रांची वापस लौटने तक चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निदेश उपायुक्त ने दिया है।

Generated by Feedzy
%d bloggers like this: