Thursday 21st of November 2024 01:17:54 PM
HomeBreaking Newsरांचीः डॉ. काफिल खान ने हज हाउस में लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर

रांचीः डॉ. काफिल खान ने हज हाउस में लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर

महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और कांग्रेस नेता  आदित्य विक्रम जायसवाल ने डॉ. काफिल का किया सम्मान
महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने डॉ. काफिल को किया सम्मानित

रांची। हज हाउस रांची में आज डॉक्टर ऑन रोड कार्यक्रम के तहत डॉ कफील खान के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महागामा विधायिका दीपिका पांडेय सिंह, झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल उपस्थित थे।

कांग्रेस के महागामा विधायिका दीपिका पांडेय सिंह ने डॉक्टर ऑन रोड कार्यक्रम के तहत आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर की सराहना की तथा कहा कि इस शिविर के माध्यम से गरीब जरूरतमंदों को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा सकता है। कई लोग इलाज के आभाव में छोटी-छोटी समस्या को जटील बना लेते है। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर बहुत ही आवश्यक है।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि राजधानी वासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है। समय-समय पर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराते रहने की जरूरत हैं, जो भी छोटी-मोटी बीमारियां है उसे दूर कर हमेशा चुस्त और दुरूस्त रहने का प्रयास करें।

शिविर में डॉ कफील खान ने उपस्थित लोगों को कोरोना के तीसरी लहर के प्रति जागरूक और सावधान रहने के प्रति सलाह दिया है तथा शिविर में आये लोगों को चेकअप कर इलाज के साथ परामर्श भी दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ऑन रोड कार्यक्रम के तहत महागामा में भी मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments