Ranchi Child Killed रांची: राजधानी रांची के एदलहातू से अगवा किए गए 8 वर्षीय शौर्य की हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की शाम मासूम शौर्य अपने घर के बाहर स्थित एक दुकान में बिस्किट खरीदने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया. मंगलवार को उसका शव नगड़ी के सपारोम तालाब से बरामद किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बरयातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया था.
शौर्य के गायब होने के बाद रांची पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि एक कार में सवार एक युवक ने दुकान से घर लौट रहे शौर्य को अपने पास बुलाया और फिर उसे अपने साथ लेकर चला गया. मामला संज्ञान में आने के बाद रांची पुलिस की कई टीमें राज्य के बाहर छापेमारी कर रही थी, संभवतः मासूम की हत्या किसी करीबी ने ही की होगी, पुलिस को ऐसी आशंका है.