Ranchi के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के ठिकानों पर ED की रेड | Ujjwal Duniya

Jharkhand के एक और IAS अधिकारी ईडी की रडार में हैं। ED ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित, अंचल अधिकारी और जमीन दलाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी IAS अधिकारी छवि रंजन की पत्नी लवली के जमशेदपुर आवास पर भी चल रही है इसके अलावा कई अंचलाधिकारी समेत कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। गुरुवार की सुबह यह कार्रवाई हुई है। इस वक्त रेड चल रही है, अब तक ED की तरफ से जानकारी नहीं आयी है कि इस रेड में उन्हें क्या मिला है। IAS छवि रंजन इस वक्त समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर तैनात हैं।

सूत्रों की माने तो ईडी लंबे समय से इस कार्रवाई की तैयारी कर रही थी। चर्चा तेज थी कि छवि रंजन ED की रडार में हैं। IAS छवि रंजन सहित इन अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है।

%d bloggers like this: