
पेटरवार। पेटरवार कसमार सीमांत पर थाना जरुवांटांड गांव के निकट पेटरवार-कसमार मुख्य सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में मिला। शव की पहचान पेटरवार खत्री मोहल्ला निवासी नन्दलाल साव 55 वर्ष पिता स्व लोचन साव के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार- नन्दलाल साव बीते गुरुवार के चार बजे शाम अपने आवास से साइकिल लेकर किसी काम से कसमार की ओर निकला था। परन्तु देर रात तक नहीं लौटा। सुबह पत्नी ने दूभाष से परिजनों से इसकी खोजबीन की, परन्तु कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान परिजन खोजबीन अपने रिश्तेदारों से नन्दलाल साव के बारे में खोजबीन जारी रहा ।
सबसे पहले एक चरवाहे ने शव को देखा। इसकी सूचना पर नन्दलाल के परिजन मौके पर पहुंचकर शव को नन्दलाल के रूप में पहचान की। मृतक के पत्नी गीता देवी एवं पुत्र ने हत्या कर शव को फेके जाने की बात कही है। शव पूरी तरह से फूल गया है एवं उसमे कीड़े कीड़े लग गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि नन्दलाल की मौत पांच दिन पहले हुई होगी।
घटनास्थल पर जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मो रुस्तम, पेटरवार थाना के एस आई अमित कुमार, कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया है। इस संदर्भ में इंस्पेक्टर मो रुस्तम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।