जिस पार्टी ने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था, आज उनको रामलला याद आ रहे हैं। अगर रामेश्वर उरावं जी को रामजी में इतनी ही भक्ति है तो वे राम की कसम खाकर बताएं कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कितने लोग मरे हैं। ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं पर जवाबी हमला बोलते हुए कही ।

खुद कुछ किया नहीं, केन्द्र को दोष देकर लोगों का ध्यान भटकाया
कोरोना काल में हेमंत सरकार ने केन्द्र पर दोषारोपण कर सिर्फ लोगों को भटकाया है। लोगों ने तो जहां-तहां भागदौड़ कर, जुगाड़ पैरवी से या भगवान के भरोसे अपनी जान बचाई है। हेमन्त सरकार ने सिर्फ इतना किया है कि अपनी तमाम असफलताओं का ठिकरा केन्द्र के मत्थे मढ़ वो निश्चिंत होकर सोते रहे । दीपक प्रकाश ने कहा कि अगर रामेश्वर उरावं में हिम्मत है तो वे बताएं कि झारखंड में कितने लोगों की मौत ऑक्सीजन के अभाव में हुई है ?
रामेश्वर उरावं ने क्या कहा था ?
दरअसल रामेश्वर उरावं ने 25 जुलाई को रामगढ़ में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने की बात पर भाजपा झूठ बोल रही है । भाजपा नेता अयोध्या में राम मंदिर ने निर्माण स्थल पर जाकर इसकी शपथ लें ।