मंत्री चम्पई सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरना स्थल को सुरक्षित रखा जायेगा साथ ही साथ सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा । मंत्री ने अपने आप्त सचिव को इस संदर्भ में जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव, झामुमो नेता कलाम आजाद, नगड़ी प्रखंड की प्रमुख श्रीमति ललिता एक्का, लाल गुटुवा पंचायत की सरपंच नरमी गाड़ी, कांग्रेस नेता माधव कच्छप, समाजसेवी विनय उरांव,रीतू गाड़ी ,संजू देवी,अनुप तिर्की शामिल थे।