बनासकांठा के अमीरगढ़ के खुनीया गांव में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। राजस्थान राज्य परिवहन (एसटी) बस और बोलेरो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि शवों को निकालने के लिए प्रशासन को जेसीबी तक बुलानी पड़ी।
इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान दिलीप मुगलाभाई खोखरिया (32), सुंदरिबेन भागाभाई सोलंकी (60), मेवलिबेन दिलीपभाई (28), रोहितभाई दिलीपभाई खोखरिया (6) और ऋत्विक दिलीपभाई खोखरिया (3) के रूप में हुई है।
हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पालनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। इनमें तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, यातायात नियंत्रित किया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट के अनुसार, बोलेरो में सवार लोग अमीरगढ़ तालुका के धनपुरा वीरमपुर गांव के रहने वाले थे।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं और शवों तथा घायलों को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने इस दर्दनाक दृश्य को देखकर दहशत और गमगीन माहौल में आंसू बहाए।