Sunday 14th of September 2025 08:52:10 PM
HomeLatest Newsरेलवे ट्रैक पर गिरा पत्थर, नई दिल्ली

रेलवे ट्रैक पर गिरा पत्थर, नई दिल्ली

कोडरमा :- नई दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के मानपुर कोडरमा सेक्शन स्थित बसकटवा एवं नाथगंज हॉल्ट के बीच शनिवार की सुबह भूस्खलन एवं पत्थर गिरने से डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। इस घटना में 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के का इंजन भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। घटना के बाद 02314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 03126 गाजीपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस गया के समीप रुकी हुई है. वहीं अभी तक नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस भी घटनास्थल पर ही रुके रहने की बात कही जा रही है।

आवागमन बाधित, यात्री परेशान
हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना में ट्रेन बेपटरी नहीं हुई है एवं किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं ट्रक से पत्थर हटाने और परिचालन को चालू रखने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया है। गौरतलब हो कि कोडरमा व मानपुर के बीच घाट सेक्शन में अक्सर पहाड़ी से पत्थर खिसक कर रेल पटरी पर गिरने की घटना होती रहती है. बारिश के समय में इस तरह की घटना काफी बढ़ जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon