
रांची । बीजेपी के नेता अरुण पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। राहुल कां रांची के बिरसा चौक पर मोबाईल दुकान थी। परिवार वालों ने बताया कि हर दिन की तरह वह घर में खाना खाकर रात में अपने रूम में सोने गया। सुबह पिता अरुण पांडेय मॉर्निंग वॉक करके लौटे तो देखा कि राहुल अभी तक सोकर नहीं उठा है। उन्होंने रूम का दरवाजा खटखटाया। रूम नहीं खुला तो परिजनों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा खोलने के बाद राहुल का शव पंखे में लटक हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है। जगन्नाथपुर पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला है। फिलहाल कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा। राहुल के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम ने राहुल के कमरे की तलाशी ली है।