Monday 29th of December 2025 03:01:58 AM
HomeBreaking Newsराहुल गांधी ने राजेश ठाकुर और उनकी टीम से की मुलाकात, आरपीएन...

राहुल गांधी ने राजेश ठाकुर और उनकी टीम से की मुलाकात, आरपीएन सिंह भी थे साथ

राहुल गांधी से मुलाकात करते झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी आरपीएन सिंह, गीता कोड़ा व अन्य
राहुल गांधी से मुलाकात करते झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी आरपीएन सिंह, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की जलेश्वर महतो एवं शहज़ादा अनवर

 

नई दिल्ली । झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आर पी एन सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो एवं शहज़ादा अनवर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

नई टीम को अनुभव और एनर्जी का मिश्रण बताया

इस मौके पर राहुल गांधी ने सभी नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन कार्यों में जुट जाने का आवाहन किया। राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड की हमारी टीम में अनुभव और एनर्जी का मिश्रण है।  उन्होंने कहा की प्रदेश के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से सरकार बनी है, इसलिए कार्यकर्ताओं के सम्मान में कमी न आये और प्रदेश संगठन को मजबूत बनाते हुए जनहित के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना है।

राहुल गांधी ने एक-एक कर सभी से बात की

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का डटकर विरोध करना है। प्रदेश सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रमो को भी जनता तक पहुंचाने का कार्य भी संगठन को ही करना है। राहुल गांधी ने अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो एवं शहज़ादा अनवर से एक-एक कर बात की तथा राज्य के सांगठनिक हालात व सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में भी विचार विमर्श किया ।

कांग्रेस नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा- राजेश ठाकुर

इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता के ऊपर जो भरोसा जताया है उसे पूरा करने के लिए सभी कांग्रेसजनों को साथ लेकर अक्षरशः पूरा करने का प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे, प्रदेश विकास करे, समृद्धशाली बने यही प्राथमिकता रहेगी । कार्यकारी अध्यक्षों गीता कोड़ा, बंधु टिर्की, जलेश्वर महतो एवं शहज़ादा अनवर ने भी नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने की बात कही ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments