
हेमंत सरकार की हिंदू विरोधी नीति, विधानसभा भवन के एक कक्ष को नमाज के लिए आवंटित करना, नियोजन नीति में मगही, मैथिली, अंगिका और हिंदी जैसी भाषाओं को हटाने और रोजगार के मुद्दे पर भाजपा के हजारों कार्यकर्ता आज विधानसभा मार्ट करने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गये हैं. भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि कम से कम दस हार की भीड़ विधानसभा के घेराव करेगी।
रघुवर दास ने अपने संदेश में क्या कहा ?
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संदेश में कहा है कि हेमंत सरकार की हिन्दू विरोधी और तुष्टिकरण नीति के विरोध में 8 सितंबर को विधानसभा के घेराव और अनशन में रहूंगा। विधानसभा में नमाज कक्ष बनाने व नियोजन नीति से हिन्दी बाहर और उर्दू अंदर करने के विरोध और मंदिरों को खुलवाने की मांग को लेकर विधानसभा के द्वार पर अनशन पर बैठूंगा।
तुष्टीकरण के साथ झामुमो कांग्रेस राज्य को कर रहे अशांत- दीपक प्रकाश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार विकास के मुद्दे छोड़ टकराव के मुद्दों पर आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में बेरोजगारी,किसानों की ऋण माफी,बुनियादी सुविधाओं का विकास ,महिलाओं की सुरक्षा,गिरती कानून व्यवस्था मुद्दों में शामिल नही है। बल्कि यह सरकार केवल तुष्टिकरण के माध्यम से साम्प्रदायिक उन्माद खड़ा करना चाहती है। राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ कर टकराव बढ़ाना चाहती है। जनता को उकसा कर लड़ाना चाहती है।
कल हर संघर्ष के लिए कमर कस चुके हैं भाजपा कार्यकर्ता- दीपक प्रकाश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे । पार्टी की ओर से बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में कल विधानसभा का घेराव होगा। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि 8 सितंबर को पूरे प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता रांची पहुंचकर झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे। दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार टकराव की भाषा छोड़ सद्भाव एवम सहमति की भाषा बोलने वरना भाजपा कार्यकर्ता जनमुद्दों पर हरसंभव संघर्ष केलिये कमर कस चुके हैं।

