चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया और गुरदासपुर के एक जंगल क्षेत्र से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस के अनुसार, यह साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई थी और इसका मकसद पंजाब में कई स्थानों पर हमले कर सार्वजनिक शांति को भंग करना था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान की एजेंसियों और रिंदा द्वारा भारत में धकेला गया यह हथियारों का जखीरा ऑपरेशन से पहले ही गुरदासपुर में पकड़ लिया गया। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की टीमों ने अतिरिक्त DGP प्रमोद बान की निगरानी में यह ऑपरेशन चलाया।
DGP यादव ने बताया कि इस खुफिया-आधारित ऑपरेशन में दो AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हाई-एक्सप्लोसिव ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। यह सब रिंदा के सहयोगियों तक पहुंचने से पहले ही जब्त कर लिया गया।
AGTF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल गुरमीत चौहान ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आईएसआई समर्थित इस मॉड्यूल में विदेश स्थित आतंकियों की भी भूमिका सामने आई है। आने वाले दिनों में और हथियारों की बरामदगी की संभावना है। इस मामले में गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस थाने में विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।