20 लाख को पक्का मकान, 50 साल की महिलाओं को दिया जाएगा पेंशन, चंपई सरकार ने पेश किया बजट
………………………… …………………………..
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
बरही। झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है। चम्पाई सोरेन सरकार ने राज्य का बजट 1 लाख 28 हज़ार 900 करोड़ रूपये रखा है। इस सम्बंध में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस बजट में लोककल्याणकारी योजनाओं का समावेश है। श्री वारसी ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के किसानों को राहत देते हुए उनके कर्ज की रकम में बदलाव किया है। मसलन, इसकी सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये से दो लाख रुपये करने का ऐलान किया है। चंपई सरकार ने 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना के तहत पक्का घर देने का वादा किया है। इसके लिए 4,831 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 किश्तों में 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जानी है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत ट्रांसजेंडर समेत तमाम 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को पेंशन दी जाती है। इसमें महिलाओं के लिए अलग से प्रावधान किया गया है और पेंशन पाने के लिए उनकी उम्र 50 वर्ष कर दी गई है। इसके लिए 3107.40 करोड़ का प्रावधान किया गया है, इसका लाभ 23 लाख 50 हजार लाभार्थियों को मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बजट जनहित को देखते हुए पेश किया गया है।