रांची: जिले के सोनाहातू प्रखंड में 14 मई 2022 को पहले चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है. चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार को लेकर जान फूंक दी है. सोनाहातू पूर्वी जिला परिषद भाग संख्या 33 के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है, वहीं सोनाहातू पूर्वी जिला परिषद सीट से भाग्य आजमा रहे समाजसेवी रमेश सिंह मुंडा की धर्मपत्नी वीणा मुंडा ने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए हेशाडीह,सावडीह, कोंकाडीह,तिलाईपीड़ी,जिलिंगसेरेंग,पड़रियाडीह,मरांगकिरी, दुलमी,महुलडीह, मानकीडीह, गाड़ाडीह,नापडा सहित कई गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला कर जनता से समर्थन मांगा.
इस दौरान प्रत्याशी वीणा मुंडा ने सोनाहातू प्रखंड के विकास के लिए एकबार मौका देने की अपील की. वही उनके पति समाजसेवी रमेश सिंह मुंडा ने जीत का दावा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थन मौजूद रहे.