कोडरमा : झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय नें राज्य में पेश हुए बजट पर कहा कि चम्पाई सोरेन के कार्यकाल में सदन के पटल पर रखे गए बजट पर कहा कि बजट में सभी वर्गो को ख्याल रखा गया.उन्होंने कहा कि
झारखंड सरकार में वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया है। रामेश्वर उरांव ने झारखंड 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है उन्होंने कहा कि कुल बजट का 75 प्रतिशत का हिस्सा विकास योजनाओं पर खर्च होगा। बजट में अबुआ योजना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों की कर्ज माफी का दायरा बढ़ाया गया है ।राज्य में फिलहाल 100 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना लागू है। चंपईसोरेन सरकार ने इसे बढ़ा कर 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया है। वहीं जिला सचिव श्याम देव यादव,झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पाण्डेय, गंगा यादव, गोपाल यादव, बैजनाथ मेहता, जिला प्रवक्ता संजय साजन, महिला जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी, बेबी देवी, समेत अन्य नें भी बजट को झारखण्ड के तीन सौ पचास करोड़ जनता को लाभ होगा।