Friday 19th of December 2025 12:24:32 AM
HomeBreaking News10 आइएएस अफसरों को प्रमोशन, 05 का विभाग बदला

10 आइएएस अफसरों को प्रमोशन, 05 का विभाग बदला

झारखंड के 10 आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है उनमें झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के परियोजना निदेशक भीष्म कुमार, झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक यतींद्र प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव चंद्र किशोर किशोर उरांव, झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी के निदेशक सुनील कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मेघु बड़ाईक, आईटीडीए जमशेदपुर के परियोजना निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव मोती जॉर्ज लकड़ा, कारा महानिरीक्षक मनोज कुमार, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव अविनाश कुमार सिंह, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार रतन शामिल हैं.

05 आइएएस अफसरों का तबादला

राज्य सरकार ने 5 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया है. वाणिज्य कर विभाग के अपर सचिव मोती जॉर्ज लकड़ा को अपने कार्यों के अतिरिक्त अपर सचिव कार्मिक विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

राजेश्वरी बी को मनरेगा आयुक्त झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया है. उन्हें 5 जुलाई को जेएसएलपीएस का सीईओ बनाया गया था. उक्त आदेश को विलोपित कर दिया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर सचिव शांतनु कुमार अग्रहरि को अगले आदेश तक नागरिक सुरक्षा आयुक्त झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. डीडीसी कोडरमा आर रोनिता को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारखंड पर्यटन विकास निगम रांची के पद पर नियुक्त किया गया. प्रेरणा दीक्षित को संयुक्त सचिव, गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments