Thursday 23rd of October 2025 03:02:20 AM
HomeBreaking Newsप्रो. स्टीफन मरांडी ने साइंस लेक्चरर्स को सातवां वेतनमान देने का सवाल...

प्रो. स्टीफन मरांडी ने साइंस लेक्चरर्स को सातवां वेतनमान देने का सवाल उठाया

2016 से सातवां वेतनमान देना है, मगर 2021 तक इसे विभागीय प्रक्रिया के नाम पर लटकाकर रखा गया है- स्टीफन मरांडी
2016 से सातवां वेतनमान देना है, मगर 2021 तक इसे विभागीय प्रक्रिया के नाम पर लटकाकर रखा गया है- स्टीफन मरांडी

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरीष्ठ विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने राज्य के साइंस लेक्चरर को सातवें वेतनमान देने का विषय उठाया । उन्होने सरकार से पूछा कि आखिर कबतक सरकार सातवां वेतनमान देने का विचार रखती है। शिक्षा मंत्री की गैर- मौजूदगी में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसका जवाब दिया ।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि एसआईसीटीसी (AICTC) द्वारा इसकी अनुशंसा 2019 में की गई थी। उसके बाद इसपर विभागीय मंत्री की अनुशंसा भी हो गई है। अभी संचिका वित्त विभाग के पास है. जैसे ही वित्त विभाग से संचिका आ जाती है, बहुत जल्द ही 7th pay commission का लाभ मिलने लगेगा ।

इसपर असंतुष्टि जताते हुए प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने कहा कि इसे 2016 से देना है और सभी विभागों को सातवां वेतनमान दे दिया गया है। सिर्फ साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग के लेक्टरर्स को नहीं दिया गया है। मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि आखिर कब तक उन्हें मिलेगा. इसका कोई समय सरकार बता दे। आखिर कितने दिनों में सरकार सारी प्रक्रिया पूरी कर लेगी ?

इसपर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जैसे ही संचिका वित्त विभाग के पास से आती है, बहुत जल्द ही इसका निष्पादन कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments