नई दिल्ली/ब्रासीलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को ब्राज़ील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ प्रदान किया गया। यह सम्मान ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया।
यह पुरस्कार भारत-ब्राज़ील द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक मंचों पर सहयोग बढ़ाने में पीएम मोदी के योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह अब तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री को मिला ब्राज़ील का सबसे बड़ा सम्मान है।
सम्मान मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राज़ील की सरकार और जनता का आभार व्यक्त किया और यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। उन्होंने कहा,
“ब्राज़ील का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व और भावुकता का क्षण है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,
“फुटबॉल ब्राज़ील की आत्मा है, और क्रिकेट भारत की भावना। चाहे गेंद बाउंड्री के पार जाए या गोल पोस्ट में पहुंचे, 20 अरब डॉलर की साझेदारी असंभव नहीं है।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस सम्मान को प्रधानमंत्री मोदी की “राजनयिक क्षमता और भारत की वैश्विक भूमिका को मान्यता” बताया।
वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह सम्मान “भारत की वैश्विक पहचान और प्रधानमंत्री के नेतृत्व के लिए एक प्रमाण है।”
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसे “भारत की वैश्विक प्रगति का एक और गौरवपूर्ण क्षण” करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी को वर्ष 2014 में पदभार संभालने के बाद से यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है।