नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में तीन नगर निगमों के विलय को अपनी मंजूरी दे दी है. नए अधिनियम की घोषणा करते हुए मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई जिसके तहत तीन नगर निगम-पूर्वी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम का विलय किया जाएगा और इसे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) कहा जाएगा.
विलय के बाद तीनों निगमों की सभी देनदारियां, कर्मचारी और राजस्व स्रोत एमसीडी को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे. जारी अधिसूचना के अनुसार केंद्र सरकार का भी एमसीडी पर नियंत्रण बनेगा. सीटों की संख्या को वर्तमान 272 से घटाकर 250 कर दिया जाएगा और इसमें नए प्रतिनिधियों के चुने जाने तक निगम के प्रमुख के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति का भी प्रावधान है.
दिल्ली चुनाव आयोग को 9 मार्च को नगरपालिका चुनावों की तारीख की घोषणा करनी थी. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने कहा कि तारीखों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी. और विलय की प्रक्रिया सम्पन्न होने तक चुनावों को स्थगित कर दिया गया है.