
RANCHI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर हैं. इसी बीच गुरूवार को नामकुम स्थित जेयूटी कैंपस में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. समारोह में राष्ट्रपति के साथ राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे. इसको लेकर जेयूटी कैंपस में दीक्षांत समारोह के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल भी मौके पर मौजूद रहेंगे. इससे पहले राष्ट्रपति खूंटी स्थित स्टेडियम में कल्याण विभाग की ओर से आयोजित महिलाओं के समूह को संबोधित करेंगी.
यह भी पढ़ें :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची देवघर, एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया स्वागत
अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. राष्ट्रपति दौरे के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए राजधानी रांची में 4000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इन सभी पुलिसकर्मियों की तैनाती 22 से 26 मई तक राजधानी रांची में रहेगी. इसमें 115 इंस्पेक्टर, 717 दारोगा और एएसआई, 2820 लाठी बल, 83 महिला लाठी बल 35 सशस्त्र बल, बीडीएस की 03 टीम, एटीएस 02 टीम, रैफ 02 कंपनी, डॉग स्क्वायड 02, असॉल्ट 04 शामिल हैं.