
राजधानी रांची में पुलिस कर्मियों के होली खेलने के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब रांची आईजी के आवास में होली खेल रहे तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले की वजह से पुलिसकर्मी भागते नजर आए, इस दौरान कई पुलिस अफसरों और कर्मियों को मधुमक्खियों ने अपने डंक का शिकार बना लिया.
रांची के सीनियर एसपी, सिटी एसपी सहित कई थाना प्रभारी और दर्जनों पुलिसकर्मी होली मनाने के लिए रांची आईजी पंकज कंबोज के आवास पहुंचे थे. आईजी आवास पर जोरदार तरीके से फगुआ गाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.इससे पुलिसकर्मियों के बीच भगदड़ मच गई. जिसे जहां बचने की जगह मिली वह वहां भाग गया.
आईजी और एसएसपी के बॉडीगार्ड सहित सभी पुलिस अधिकारियों को वहां से निकाल कर घरों के अंदर पहुंचाया. कई पुलिसकर्मी पुलिस की बस में बैठकर मधुमक्खियों से बचे. मधुमक्खियों के हमले में दर्जन भर पुलिसकर्मियों उनके डंक का शिकार हुए. आईजी कार्यालय के पास सभी का का उपचार किया गया.