कांडी। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता होने के साथ ही प्रशासन हर क्षेत्र में चौकन्ना हो गया है। इसी के मद्देनजर क्षेत्र में अबैध रूप से संचालित होने वाले महुआ शराब भट्टी को गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी रजनी रंजन के नेतृत्व में बुधवार के दिन के दोपहरी में छापामारी अभियान चला कर अबैध तरीके से बनाई जा रही महुआ शराब का तीन क्विंटल जावा महुआ को मौके पर नष्ट किया गया तथा पैंतालीस लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है। ओपी प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने में काफी मेहनत दिखा रही हैं। गुप्त सुचना पर हरिहरपुर पंचायत के रपुरा गांव से कुछ ही दूरी पर सिरियार के जंगलों में धोबनी नदी के किनारे महुआ का अबैध रूप से शराब का निर्माण व बिक्री किया जा रहा था। छापेमारी दल को आता हुआ देख कर भट्टीसंचालक जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।यह अभियान कुछ महीनों के बाद नये ओपी प्रभारी के आते के साथ ही शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत एक माह के अंदर में यह तीसरा छापेमारी कर सफलता मिला है । इसके पूर्व लोहरगड़ा पंचायत के मेरौनी गांव में भी छापेमारी कर जावा महुआ को नष्ट कर अबैध महुआ शराब निर्माण कर्ता पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। साथ ही प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अबैध कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर उनको किसी भी हाल में वक्सा नहीं जाएग। तथा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।यह क्षेत्र झारखंड व बिहार राज्य दोनों का बोर्डर क्षेत्र है । इस लिए प्रशासन हर वक्त तत्पर रहती है। ओपी प्रभारी ने बताया कि गढ़वा पुलिस अधीक्षक के नीर्देश पर लगातार छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध तरीके से चल रहे बड़े पैमाने पर देशी शराब भठ्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
RELATED ARTICLES