गिरिडीह/गावां : गावां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी करने बाइक से ले जा रहे एक बोरा बैरल पत्थर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार तस्करों में एक निजी क्लिनिक का संचालक सुमन कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
बता दें कि वर्षों से इन तस्करों द्वारा बैरल पत्थर का अवैध कारोबार किया जा रहा था। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बैरल लेकर गावां की और आ रहा है। कहा कि उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने बाइक पर लदी बैरल पत्थर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को दोनों की कोविड़ जांच की गयी जबकि मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।
बेशकीमती बैरल पत्थरों का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी
गौरतलब है कि गावां प्रखंड में बेशकीमती बैरल पत्थरों का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्रखंड के अमतरो पंचायत के सिजुवाई व तीसरी प्रखण्ड के लोकाय नयनपुर पंचायत के डुब्बा गांव के घने जंगलों में इन दिनों अवैध कीमती पत्थरों का बड़े पैमाने पर उत्खनन किया जा रहा है। कोडरमा एवं गावां के कई व्यवसायी जंगलों में ही डेरा जमाकर बैरल पत्थरों की खरीदारी करते हैं। पैसे के लालच में स्थानीय लोग जंगलों में बने खदानों में जान की परवाह किए बैगेर बेखौफ अंदर जाते हैं और कीमती नीला व हरा पत्थर को निकालते हैं। व्यवसायी औने पौने दाम में उसे खरीदकर उसकी छंटाई कर उसे गावां के रास्ते जयपुर कोडरमा ले जाकर ऊंचे कीमत में बेचते हैं।
एक वर्ष पूर्व विभाग ने की थी डिजरिंग
डुब्बा कि जिस इलाके में अवैध नीले व हरे रंग के पत्थर की खुदाई की जाती है वहां एक साल पूर्व वन विभाग ने खदानों की डोजरिंग भी की थी। कुछ दिनों तक काम बंद रहने के बाद पुनः अधिकारियों की सांठ गांठ से धंधा चलने लगा है।