
RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ सकते हैं. बता दें कि जून महीने में रांची के हटिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ होना है. इसके उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रांची पहुंच सकते हैं.
रेलवे ने मांगा कार्यक्रम सूची
जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग ने वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रस्ताव पत्र भेजा है. वहीं कार्यक्रम की तारीख तय करने के लिए पीएम के कार्यक्रम की सूची मांगी गई है. ताकि उद्घाटन के लिए एक निर्धारित दिन तय किया जा सके.
तैयारी पूरी
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून महीने में हटिया-पटना वंदे भारत ट्रेन की शुरुवात हो सकती है. ऐसे में किसी भी दिन उद्घाटन के तारीख की घोषणा की जा सकती है. ट्रेन के शुभारंभ को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं. ट्रेन का निर्धारित समय भी तय कर लिया गया है. वंदे भारत पटना से हटिया के लिए सुबह करीब 7 बजे चलेगी और हटिया से पटना के लिए शाम 5 बजे चलेगी. वंदे भारत ट्रेन इस रूट को कुल 6 घंटो में पूरा करेगी. हालांकि इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है.