नई दिल्ली: देश में के बार फिर से कोरोना महामारी पैर पसारता दिख रहा है. नॉर्थ इंडिया में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे है. इसे देखते हुए देश में संक्रमण के चौथे लहर की आशंका जताई जा रही है. बढ़ते संक्रमण के मुद्दे पर आज पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्य के सीएम से विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में बूस्टर डोज़ को फ्री किए जाने को लेकर चर्चा की जाएगी.
संक्रमण दर में बढ़ोतरी
पिछले हफ्ते से देश में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले मंगलवार को ये आकड़ा 2500 के पार हो गया. वहीं बात करें अगर बीते दिन की तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1204 मामले सामने आए है और देशभर में 2506 कोरोना संक्रमित मिले. चौथे लहर के आगमन की आशंका जून के महीने तक जताई जा रही है.