
संजीव कुमार मिश्रा/ उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
रांची। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को बेच डाला; चाहे रेलवे स्टेशन हो, एयरपोर्ट हो या बीएसएनएल हो। सब बेच डाला। आने वाले दिनों में और भी कई चीज़ें बिकने वाली है। यह बातें मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने उज्ज्वल दुनिया संवाददाता संजीव मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान कही।
राष्ट्र ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं
डॉ. अजय कुमार ने आगे कहा कि मोदी के बस दो ही खास मित्र हैं “हम दो और हमारे दो”। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा ने राष्ट्रध्वज का अपमान किया, वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जहां पर प्रधानमंत्री मोदी थे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी मौजूद थे उन लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया अगर आज कोई और पार्टी होती तो टीवी चैनलों पर डिबेट होता लेकिन आज कोई इसकी चर्चा नहीं है । इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लेकिन अब बहुत हो गया, देश की जनता सब समझ रही है और आने वाले दिनों में देश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।
बढ़ती बेरोजगारी से नौजवान परेशान
आगे उन्होंने कहा कि दिनोंदिन बेरोजगारी बढ़ रही है 80 करोड़ लोगों को राशन का वितरण किया जा रहा है । इससे साफ पता चलता है कि गरीबी और बढ़ी है। केंद्र सरकार किसानों का कर्ज माफ करने में आनाकानी करती है लेकिन उद्योगपतियों को कर्ज माफी दिया जा रहा है। हिंदू और मुसलमान के नाम पर भाई भाई को लड़ाया जा रहा है।
हमने 30 सालों में 31 करोड़ लोगों से गरीबी रेखा से उपर पहुंचाया, लेकिन मोदी की सरकार ने पिछले सात सालों में दोबारा उन्हे गरीबी रेखा के नीचे पहुंचा दिया। डॉ अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार का सिर्फ एक ही लक्ष्य है, किसी तरह आम लोगों की जेब से पैसे निकालकर पूंजीपति दोस्तों की जेब तक पहुंचाना ।
इससे पूर्व रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।