बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे। यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका राज्य का पहला दौरा होगा, जिसमें वह भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीकानेर जिले में जाएंगे।
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के अनुसार, प्रधानमंत्री 22 मई को सुबह लगभग 10:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और फिर करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे।
इसके बाद, प्रधानमंत्री पालाना गांव जाएंगे, जहां वे बीकानेर डिवीजन के विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी ₹26,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और पालाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
🚆 रेलवे कनेक्टिविटी और AMRUT स्टेशन:
प्रधानमंत्री देशभर में रेलवे आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के अपने संकल्प के तहत, 18 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में ₹1,100 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित 103 AMRUT स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। देशनोक स्टेशन को करणी माता मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित डिज़ाइन में विकसित किया गया है।
तेलंगाना के बेगमपेट स्टेशन को काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला, बिहार के थावे स्टेशन को मां थावेवाली और मधुबनी कला से, और गुजरात के डाकोर स्टेशन को रणछोड़रायजी महाराज की थीम पर विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण की दिशा में हुए कार्यों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें शामिल हैं:
-
सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)
-
फुलेरा-डेगाना (109 किमी)
-
उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)
-
फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)
-
सामदड़ी-बारमेर (129 किमी)
-
चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेललाइन का शिलान्यास
🛣️ सड़क और रक्षा बुनियादी ढांचा:
प्रधानमंत्री 3 वाहन अंडरपास, राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा ₹4,850 करोड़ से अधिक लागत की 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये सड़कें भारत-पाक सीमा तक जाती हैं, जो सुरक्षा बलों की आवाजाही को सरल बनाएंगी और रक्षा आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करेंगी।
⚡ हरित और स्वच्छ ऊर्जा:
प्रधानमंत्री बीकानेर, नवां, डीडवाना, कुचामन आदि में सौर ऊर्जा परियोजनाओं, ट्रांसमिशन सिस्टम, और पावरग्रिड सिरोही व मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, जिनमें बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, कनेक्टिविटी, जलापूर्ति आदि क्षेत्र शामिल हैं।
पाली जिले के 7 नगरों में AMRUT 2.0 योजना के तहत शहरी जल आपूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन का भी शुभारंभ करेंगे।
🗣️ विपक्ष की प्रतिक्रिया:
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पीएम मोदी की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा, “राजस्थान आएं तो जाते-जाते बड़े-बड़े ऐलान कर दें, लेकिन सिर्फ भाषणों से काम नहीं चलेगा।“