कोलकाता : बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम व सुवेंदु के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चलीं। इस दौरान दोनों नेताओं ने विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति समेत मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की।
सुवेंदु ने पीएम को हिंसा को लेकर एक रिपोर्ट भी सौंपी। एक दिन पहले सुवेंदु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी।