प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेशदेश के नाम अपने संबोधन में कहा है कि लोग पैनिक न हों, अगले दो महीने में देश के अधिकांश लोगों को वैक्सीन लग जाएगा। तबतक समाज कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें भी और दूसरों से भी कराएं
प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें
1. कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा प्रचंड है लेकिन कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए ।
2. केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्राइवेट सेक्टर मिलकर ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने में जुटी हैं।
3. जनवरी- फरवरी की तुलना में दवाइयों का प्रोडक्शन कई गुणा बढ़ा है । देश में दवाइयों की कमी नहीं है।
4. दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत के पास है। हमने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है । 12 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।
5. सरकारी कर्मचारियों, कोरोना वारियर्स और सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाया जा चुका है।
6. 1 मई के बाद 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन दी जाएंगी । अगले दो महीने में देश का बड़ा वर्क फोर्स को वैक्सीन लग चुकी होगी । इससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी । कामकाज चालू रहेगा।
7. गरीब लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। पिछले साल की तुलना में कोरोना से लड़ने में हम सक्षम हैं।
8. सरकारी मशीनरी के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद कर रहे हैं। युवा साथियों से अपील है कि वे अपने-अपने सोसायटी और मोहल्ले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं।
9. घर के बच्चों से अपील है कि वे अपने घर के बड़ो को बेवजह घर से बाहर न जाने दें। आपकी जिद बड़ा बदलाव ला सकती है।
10. राज्य सरकारों से अपील है कि वे लॉकडाउन की जगह माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस करें। हमें कोरोना से भी लड़ना है और अर्थव्यवस्था की सेहत भी सुधारना है।
11. देशवासियों से अपील है कि वे भरोसा रखें, कोरोना से लड़ाई को हम जीतने वाले हैं।