उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग: पुलिस कस्टडी में पीएलएलआई उग्रवादी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस ने बड़कागांव निवासी और पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य नंदकिशोर महतो को बड़कागांव-उरीमारी क्षेत्र में वह कोल कंपनियों और ठेकेदारों से लेवी वसूलने के आरोप में गठित एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे सिलवार के मुफस्सिल थाना भवन में रखा गया था जहां पुलिस के अनुसार उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि नंदकिशोर महतो ने गंजी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों के युवक की मौत का कारण पुलिस की मारपीट को बताया है. इस मामले में जिले के एसपी ने मामले की न्यायिक और सीआईडी जांच का आश्वाशन दिया है. आपको बता दे कि युवक पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य था और मौजूदा समय में 10 गंभीर अपराध समेत कुल 17 मामलों में लिप्त था.