
झारखंड पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ रविवार को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. गुमला जिले की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर कामडारा थाना अंतर्गत टुरन्डु पोजे क्षेत्र से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के कथित एरिया कमांडर जोहन टोपनो को गिरफ्तार किया.
इस बात की पुष्टि गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने भी की है. उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि जोहन टोपनो अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए टुरन्डु के समीप एकत्र हुआ है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित की गई और कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया.