Sunday 14th of September 2025 11:18:15 PM
HomeBreaking Newsनीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से गायब पायलट विवेक परिमल को सरकार...

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से गायब पायलट विवेक परिमल को सरकार ने किया सस्पेंड

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर पायलट कैप्टन विवेक परिमल की गैरहाजिरी पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। कैप्टन परिमल 18 दिनों से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे, और उन्होंने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर रखे थे। इस लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री की यात्रा में नए पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी।

कार्रवाई के कारण:

कैप्टन विवेक परिमल का काम मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए हेलिपैड की एनओसी, कोऑर्डिनेट्स, फोटो और वीडियो उपलब्ध कराना था। लेकिन, उनकी गैरमौजूदगी और जिम्मेदारी न निभाने के कारण सरकार को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

नियमों के तहत सस्पेंशन:

बिहार सरकार ने बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम-9 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

अनुशासनहीनता और लापरवाही:

कैप्टन परिमल, जो राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों (राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि) के वायु यात्रा के लिए जिम्मेदार थे, ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभाया। उनके पद पर रहते हुए King Air C-90 A/B, VT-EBG जैसे विमान का संचालन सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया।

सरकार का रुख:

सरकार ने इस घटना को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही न केवल सरकारी कार्यों में बाधा डालती है, बल्कि राज्य के उच्चस्तरीय प्रशासनिक कार्यों को भी प्रभावित करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon