फुसरो गोलीकांड का पर्दाफाश
मोती अलंकार ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की घटना सुलझी
बोकारो: फुसरो के मोती अलंकार ज्वेलर्स दुकान पर हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस संबंध में जानकारी डीआईजी, कोयलांचल एसपी झा ने बोकारो एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। ज्ञात हो कि 17 मई 2024 को फुसरो बाजार स्थित मोती अलंकार ज्वेलर्स पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी।
इसके अलावा, 12 जून 2024 को फुसरो बाजार के ज्ञान ज्वेलर्स पर भी फायरिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कई थानों के क्षेत्र में छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में बिट्टू सोनार, गोलु कुमार सिंह, छोटु कुमार सिंह, अरविंद सोनार और रितुराज कुमार उर्फ बाबु शामिल हैं। इन सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल, गोली, नगद राशि, मोबाइल फोन और घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए गए। अभी तक के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि सभी अभियुक्त प्रिंस खान गिरोह, धनबाद के लिए कार्य करते हैं।
छापामारी दल में पुलिस उप-महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र बोकारो के निकट अनुश्रवण में पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा गठित एसआईटी टीम और एटीएस टीम के सदस्य शामिल थे। अभियुक्तों के पास से पिस्तौल, गोली, मोटरसाइकिल, हेलमेट, मोबाइल फोन, नगद राशि और घटना के दौरान पहने हुए कपड़े बरामद किए गए हैं। विशेष अनुसंधान टीम साक्ष्य संकलन करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।