नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए उसे दलित और सिख विरोधी मानसिकता वाली पार्टी करार दिया है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर अपनी असली मानसिकता देश के सामने रख दी है।
करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंचाने का आरोप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है, क्योंकि इससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। उन्होंने बीजेपी से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री की फोटो लगाने में कोई आपत्ति नहीं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो को न हटाया जाए।
‘मेरा काम विपक्ष को जवाब देना नहीं है’
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष के इन आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, “शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर हमारे देश के महानायक हैं, जो हमारे लिए पूजनीय हैं… मेरा काम विपक्ष को जवाब देना नहीं, बल्कि जनता के प्रति जवाबदेह होना है।”
AAP का BJP पर सीधा प्रहार, विरोध की चेतावनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं। लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने उन्हें हटा दिया, जो दलित और सिख समुदाय का अपमान है। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगी हुई थीं।
मोदी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि उन्हें 2500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि 8 मार्च से पहले यह राशि महिलाओं के खातों में जमा हो जानी चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने इस फैसले के खिलाफ सड़कों से लेकर सदन तक विरोध करने की चेतावनी दी है और कहा है कि वह भाजपा की दलित और सिख विरोधी मानसिकता को जनता के सामने बेनकाब करेगी।