Friday 26th of December 2025 07:56:29 PM
HomeLatest Newsबकरीद पर्व को लेकर बरवाडीह थाना में शांती समिती की हुआ...

बकरीद पर्व को लेकर बरवाडीह थाना में शांती समिती की हुआ बैठक

बरवाडीह थाना मे पुलिस अधिक्षक के निर्देष पर बकरीद पर्व को लेकर शांती समिती की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय कर रहे थे वहीं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा और पु,नि,चन्द्रशेखर चौधरी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बैठक में आए लोगों धन्यवाद देते कहा की इस बहुमुल्य समय निकाल कर जो आपलोग आए बहुत ही अच्छा लगा इससे साफ दिखता है की समाज में आपशी शौहार्द कायम है ,डीएसपी दिलू लोहरा ने लोगो से किसी भी पर्व के अवसर पर परेशानी हो जिससे समाज पर गलत असर पड़े तत्काल बरवाडीह पुलिस को सुचना देना है जिससे समय पर पुलिस कारवाई कर सके , वहीं पु,नि, चन्द्रशेखर चौधरी ने कहा की पर्व खुशीया लाता है जिससे आपशी भाईचारी बढ़ती है आपस में मिलकर बकरीद पर्व को मनाना है जिससे बरवाडीह का आपशी शौहर्द का मिशाल बने जिसे पुरे झारखंड में नाम हो , वहीं थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बैठक में आए लोगों से समस्या सुनकर कहा की बरवाडीह पुलिस आपके साथ है कोविड का पालन करते हुए पर्व मनाना है आज पुरे देश में कोरोना महामारी से जुझ रहा है इस लिए शांती और आपशी शौहार्द के साथ पर्व को सम्पण कर देना है ,वहीं बरवाडीह पुलिस सोसल मिडीया पर पैनी नजर बनया हुआ है अगर कोई भी न्युज ग्रुप में अफवाह फैलाया तो सीधा कारवाई की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments