PBKS vs MI: IPL 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए. हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 41 रन और कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी. कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों में 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन की पारी खेली.
PBKS vs MI
आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. मुंबई की ओर से क्रीज पर तिलक वर्मा और टिम डेविड मौजूद थे. गेंदबाजी अर्शदीप सिंह कर रहे थे. पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया. अगली गेंद पर तिलक वर्मा कोई रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक को क्लीन बोल्ड किया. तिलक तीन रन बना सके. अर्शदीप ने इस यॉर्कर गेंद पर मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया. इसके बाद स्टंप बदला गया. चौथी गेंद पर अर्शदीप ने नेहल वढेरा को भी यॉर्कर फेंकी और फिर से मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया. इसके बाद फिर से स्टंप बदला गया. नेहल खाता नहीं खोल सके. पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने कोई रन नहीं दिया. आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने एक रन लिया. इस तरह अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए और दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. पंजाब ने 13 रन से मैच अपने नाम किया.