Tuesday 16th of September 2025 03:05:20 PM
HomeBreaking Newsपरवल व्यवसाई के साथ सकरीगली में 3 लोगों ने मारपीट कर छीने...

परवल व्यवसाई के साथ सकरीगली में 3 लोगों ने मारपीट कर छीने 20 हजार रुपए, इलाज कराने पहुंचा सदर अस्पताल 

परवल व्यवसाई के साथ सकरीगली में 3 लोगों ने मारपीट कर छीने 20 हजार रुपए, इलाज कराने पहुंचा सदर अस्पताल
साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर दियारा निवासी परवल व्यवसाई मुन्ना चौधरी पिता भूखन चौधरी के साथ सकरीगली में उस वक्त 3 लोगों ने हमला कर दिया जब वो गोपालपुर दियारा से पिकअप वैन पर भारी मात्रा में परवल लोड कर अन्य जगहों में भेजने के लिए जा रहे थे। इसको लेकर घायल मुन्ना चौधरी ने सदर अस्पताल में इलाज कराने के क्रम में बताया कि वो भाड़े की पिकअप वैन के सहारे अपने गोपालपुर दियारा में किसानों के द्वारा उगाए गए परवल को खरीदकर उसे अन्य जगहों पर भेजने के लिए सकरीगली आया हुआ था। इसी दौरान सकरीगली के रहने वाले चंदन यादव, बैजनाथ चौधरी व अशोक मंडल ने जबरन उसके भाड़े की गाड़ी पिकअप वैन की चाभी छीन लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। वही इस मारपीट के दौरान तीनों लोगों ने उसके पॉकेट से 20 हजार रुपए जबरन छीन लिए और उसे मारकर घायल कर दिया। उधर मारपीट की घटना में घायल युवक बेहोश हो गया जिसके बाद होश आने पर वो किसी तरह से सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. शहनवाज हसन ने उसका इलाज किया। आगे घायल युवक ने कहा कि वो इस मारपीट की घटना व पैसे छिनतई करने की शिकायत भी तालझारी थाना में नहीं कर सकता है क्योंकि थाना जाने का रास्ता उन्हीं लोगों के घर से होकर गुजरता है जिसके कारण वो काफी भयभीत है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon