
प्यार पर फिर लगा पहरा
——————————
सिमरिया/गीतांजलि:-लावालौंग में प्रेमिका की पीट पीट कर हत्या करने की घटना अभी लोगों के दिलोदिमाग से गया भी नहीं था कि प्यार पर पहरा लगाने वालों ने एक ऐसी ही घटना को फिर अंजाम दे दिया।
यह घटना चतरा के टंडवा गोंदा गांव की है। इस गांव में एक युवक और युवती बात करते पकड़े गए। फिर क्या था, युवती के परिजन इस कदर आग बबूला हो गए कि उन्होंने युवक आशीष मुंडा को बेरहमी से पिटने लगे। उन लोगों ने आशीष की इस कदर पिटाई कर दी कि वह इस बेरहम दुनिया को अलविदा कह दिया।
टंडवा पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया।और हत्या के एक आरोपी सिटन मुंडा को फौरन गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को पुलिस ने जेल के चहारदीवारी के भीतर पहुंचा दिया है।