मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एक बार फिर नये विवाद में फंस गए हैं। उनपर पाकुड़ के भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पिंकू शुक्ला को जान मारने की धमकी देने का आरोप लगा है । वहीं पंकज मिश्रा के नाम पर एक दलित की जमीन हड़पने और उसपर आलिशान मकान बनाने के भी आरोप लगे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा है कि जिस पंकज मिश्रा को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए था, वो हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि कैसे बना हुआ है?
बाबूलाल मरांडी ने लिखा…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,
ये पंकज मिश्रा कौन है? ये एक के बाद एक कारिस्तानी से पूरे साहिबगंज इलाक़े में आतंक का पर्याय बना हुआ है?
इनका नाम रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले में आया। फिर वहाँ के एक व्यवसायी अंकुश राज-हंस,जिनका एक दारोग़ा के साथ बातचीत वाले वायरल ऑडियो में भी इसी मिश्रा का नाम है।
हरिजन की ज़मीन हथियाने समेत ऐसे अनगिनत ग़लत काम के आरोप लगे हैं इन पर। ये पाकुड़ के भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पिंकू शुक्ला को जान मारने की धमकी दे रहा है।
क्या वजह है कि आप से खुद का एक विधायक प्रतिनिधि नहीं संभल रहा?