Tuesday 16th of September 2025 10:28:47 AM
HomeLatest Newsपलामू एसपी ने रक्तदान कर घायल युवक की बचाई जान

पलामू एसपी ने रक्तदान कर घायल युवक की बचाई जान

पलामू एसपी ने रक्तदान कर घायल युवक की बचाई जान
सूचना मिलने के घँटे भर के भीतर एमएमसीएच पहुंचे एसपी किया रक्तदान

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आज सहृदयता का परिचय देते हुए रक्तदान कर हुसैनाबाद में हुई एक दुर्घटना में घायल सलमान की जान बचाई है। जानकारी के अनुसार, पलामू एसपी को पता चला कि सेवा सदन रोड स्थित डाॅ. विजय सिंह के क्लीनिक में हुसैनाबाद में उक्त घायल युवक का इलाज चल रहा है और उसे बी पाॅजिटिव रक्त की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने एमएमसीएच परिसर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इसके बाद वे घायल युवक से मिलने सेवा सदन रोड स्थित डाॅ. विजय सिंह के क्लीनिक पहुंचे। इस दौरान उन्हें सड़क पर लगे जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। घायल सलमान कल हैदरनगर-मोहम्मदगंज मुख्य पथ के सोनबरसा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह टायर रिपेयरिंग दुकान के मालिक अफरोज खान का 14 वर्षीय पुत्र है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसका एक पैर पूरी तरह टूट गया है। स्थानीय एमएमसीएच में कोई व्यवस्था नहीं रहने की वजह से अफरोज खान ने अपने पुत्र सलमान को डाॅ. विजय सिंह के क्लीनिक में भर्ती करा दिया है। इधर, सेवा सदन रोड में जाम में फंसे पलामू एसपी ने तत्काल शहर थाना प्रभाारी व यातायात प्रभारी को मौके पर बुलाकर सेवा सदन रोड में सड़क पर लगे वाहनों को हटवाया। साथ ही सड़क पर लगे दुकान के सामानों को भी जब्त कर शहर थाना भेजवाया। एसपी ने मौके पर निर्देश दिया कि किसी भी स्थित में सड़क पर दुकान, ठेला आदि नहीं लगे इसका शहर थाना पुलिस पालन करवाये। हालांकि इस दौरान जो दुकान व वाहन सड़क के किनारे थे उन्हें छोड़ दिया गया। अतिक्रमण हटवाने में शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा, यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस, टीओपी प्रभारी-वन रेवाशंकर राणा, संतोष कुमार गुप्ता, जगमोहन बानरा समेत टाइगर मोबाइल व पुलिस के जवान लगे हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon